Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

21 पुड़िया ब्राउन शुगर सहित अपराधी  मो0सरफराज शेख चढ़ा पुलिस के हत्थे 
 

8/27/2025 4:06:41 PM IST

62
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sraykela  :सरायकेला के कपाली टीओ पी प्रभारी ने अपराधी ताजनगर ग्राम निवासी मो0सरफराज शेख को  21 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। उसे ब्राउन शुगर खरीद बिक्री एवं व्यापार के रोकथाम नियंत्रण मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां के निर्देश पर गुप्त सूचना के अनुसार कपाली में  रामु होटल ताजनगर के पास छापामारी करते हुए 21पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ उसे रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मो0सरफराज शेख पहले से अपराधीक इतिहास रहा है। छापामारी दल में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद बिनहा, धीरंजन कुमार प्रभारी कपाली टीओपी, अनिता सोरेन ,बसीर खां, हसनैल अंसारी, बिपुल कुमार तिवारी तथा दस्तगीर आलम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजुद थें।
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट