Date: 05/09/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस ने बेरोजगार युवाओं से सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले जालसाज को पकड़ा

9/3/2025 1:03:25 PM IST

50
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
Jamshedpur :जमशेदपुर पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो बेरोजगार युवाओं को सरकारी  नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहा था। आरोपी अब तक कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस के अनुसार, आरोपी फर्जी नियुक्ति पत्र, इंटरव्यू कॉल लेटर और दस्तावेज तैयार कर लोगों को विश्वास में लेता था।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से कई फर्जी दस्तावेज, पहचान पत्र, बायोडाटा और नकदी बरामद की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कितने लोग उसकी ठगी के शिकार हुए हैं। पीड़ितों से अपील की गई है कि वे आगे आकर थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए  बिनोद केसरी की रिपोर्ट