Date: 07/09/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

करम महोत्सव के अवसर पर कुकड़ू के पारगामा में झारखंडी इंद मेला आयोजित

9/4/2025 4:46:01 PM IST

91
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by  umesh  tiwary .
 
Sraykela  : करम महोत्सव के पावन अवसर पर कुकड़ू के पारगामा में झारखंडी इंद मेला कमेटी द्वारा आयोजित इंद मेला में मुख्य अतिथि के रुप में ईचागढ़ विधायक सह सभापति युवा कल्याण संस्कृति एवं पर्यटन विभाग सविता महतो शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने विधिवत रूप से फीता काट कर मेला का शुभारंभ किया। वही कमेटी के सदस्य द्वारा विधायक सविता महतो को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कमेटी की ओर से झूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। विधायक सविता महतो ने लोगों को करम पर्व की शुभकामना देते हुए कहा की संस्कृति हमारी पहचान है इसे बचाए रखने की जरूरत है। विधायक ने युवा पीढ़ी से इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अपील किया। मेला में पश्चिम बंगाल पुरुलिया के जंगल महल महिला झूमर दल व जमशेदपुर के रघु और माही डांस ग्रुप द्वारा द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर  लोगों का मन मोह लिया। इसी क्रम में विधायक ने नीमडीह के हुंडरु पाथरडीह में आयोजित करम महोत्सव में भी शामिल हुए और लोगो से मिले। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू, नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष कित्तीवास महतो, इंद्रजीत महतो, सपन महतो, परेश महतो, गोपेश्वर कुम्हार, युधिष्ठिर मांझी, पोद्द सिंह, टिंकू महतो, मंगल मांझी, अनिल मांझी, धरमु गोप, सुदामा हैंब्रम समेत कमेटी के सदस्य व हजारों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट