Dhanbad : धनबाद जिले में आजसू पार्टी की ओर से सोमवार को गोल्फ ग्राउंड के समीप स्थित न्यू टाउन हॉल में भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो, अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में जिले भर से हजारों समर्थक शामिल हुए और कई नए कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं ने बताया कि आने वाले समय में पार्टी अपने विचारों से और अधिक समर्थकों को जोड़ने का काम करेगी।पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने मिलन समारोह में शामिल सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिला और राज्य स्तर पर कार्यकर्ताओं के योगदान से ही पार्टी मजबूत हो रही है। इस मौके पर झारखंड आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को याद कर मौन रखा गया और उनके संघर्षों को नमन किया गया।अपने संबोधन में सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार “उसूल की जगह वसूली” की राजनीति कर रही है, जो राज्य के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार के छणिक सुखद वादों में जनता आ तो गई, लेकिन झारखंड को दूरदर्शी नेतृत्व का समर्थन नहीं मिल सका।सुदेश महतो ने जल, जंगल, जमीन, स्वस्थ, विस्थापन और नियोजन के मुद्दों को एक बार फिर से उठाया और कहा कि इन्हीं सवालों पर पार्टी संघर्ष जारी रखेगी।
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़