Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लावारिस लाशों को मिली मुक्ति

9/14/2025 5:53:44 PM IST

117
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi  : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल  रिम्स में अनगिनत लावारिस लाश मोर्चरी में पड़ी रहती है। लेकिन उन लाशों अपने से मुक्ती नही मिलती। ऐसे में  रांची के मुक्ति संस्था के द्वारा जुमार नदी के तट पर 30 अज्ञात शवों का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया । मुक्ति संस्था के सदस्यों ने रिम्स के मोर्चरी से अज्ञात शवों को निकालकर जुमार नदी के तट पर  लेकर गए। और उन लावारिस लाशों को मुक्ति दी गई। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने अज्ञात शवों को मुखाग्नि दी। बता दे  मुक्ति संस्था निस्वार्थ भाव से यह काम करती आ रही है ।इनके द्वारा अबतक कुल 2064 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया गया है।  मौके पर संस्था के अन्य सदस्य  उपस्थित रहे।
 
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट