Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तेज प्रताप ने आरजेडी के खिलाफ खोला मोर्चा

9/24/2025 1:00:15 PM IST

79
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikas 
 
Patna : 2020 में ही मैंने राष्ट्रीय जनता दल में रहकर अपनी नई पार्टी का रजिस्ट्रेशन जिसका नाम जनशक्ति जनता दल है करवा लिया था। मुझे उसी वक्त एहसास हो चुका था कि मेरे साथ कुछ लोग गड़बड़ कर सकते हैं। यह खुलासा किया है बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने। इसके साथ ही उन्होंने अपने पुराने पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के खिलाफ और इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष राजद नेता और छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ में खुले तौर पर मोर्चा खोल दिया है। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
पटना में अपने सरकारी आवास पर मोहिउद्दीन नगर से ए सुरभि यादव के जनशक्ति जनता दल में मिलन समारोह के दौरान तेज प्रताप यादव ने मंच पर अपने भाषण के दौरान कहा की साथ ही उन्होंने साफ तौर पर जनता से अपील की है कि मैं बहिनी योजना के नाम पर जो हमारी पुरानी पार्टी फार्म भरवा रही है जो गलत है इसके खिलाफ में बिहार की जनता को आवाज बुलंद करना चाहिए तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए हुए निशान भी शास्त्री नजर आए उन्होंने कहा कि बिहार की कुर्सी पर गरीबों का मसीहा बैठेगा एक में चलने वाला नहीं उन्होंने कहा कि हमारे जनता दरबार में जो भी लोग आते हैं उनकी समस्या का समाधान फॉरेन तरीके से होता है उन्होंने अपने मंत्री के तत्काल में बताया की एक महिला आई उसकी शिकायत फुलवारी शरीफ थाने में दर्ज नहीं की जा रही थी तो अपने दल बल के साथ फुलवारी शरीफ थानेदार के पास पहुंचे और मामला दर्ज करवाया इसलिए साफ करने कहा की आम लोगों की बात सुनने वाले को ही अपना नेता चुनिए आज तेज प्रताप यादव और बहुत सारे मुद्दे पर उन्होंने मिलन समारोह के दौरान कहा आपको बताते चलें लगातार तेज प्रताप यादव गुस्से में है गौर तो लोहे की पिछले दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव क्या आदेश के बाद पार्टी और परिवार दोनों से वह निकल जा चुके हैं आज बिल्कुल राजद सुप्रीमो अपने पिता लालू प्रसाद यादव के अंदाज में वह बोलते हुए नजर आए सुनिए तेज प्रताप यादव का क्या कुछ कहना है और हकीकत यह भी है कि लगातार तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल का दायरा और समर्थन बढ़ता जा रहा है अभी तक कई क्षेत्रों से उम्मीदवार भी विधानसभा के लिए घोषित किया जा चुके हैं जिसमें अरवल बख्तियारपुर मोहिदीनगर शाहपुर अभी तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने यह साफ नहीं किया है कि फिलहाल के वक्त में 2025 में कितने विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन उनके अंदाज उनके स्टाइल लगातार बिहार के कोने-कोने में जनसभा की यात्रा को संबोधित करते हुए जिस अंदाज में लगातार एनडीए की सरकार के साथ-साथ राजद पर भी हमले करते नजर आते हैं इतना तो साफ है कि कहीं ना कहीं विरोधियों की परेशानी जरूर बढ़ेगी और बड़ी संख्या में शक्ति जनता दल के उम्मीदवार मैदान में नजर आएंगे जीत हार तो जनता को तय करना है लेकिन तेज प्रताप यादव को जनता पर मुकम्मल तरीके से भरोसा है सुनिए तेज प्रताप यादव और भी कई मुद्दे पर उनका क्या कुछ कहना है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क