Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आगामी तीन दिनों में हो सकता है बिहार विधानसभा चुनाव  का ऐलान

10/4/2025 6:07:29 PM IST

50
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर हैं। भारत निर्वाचन आयोग ज्ञानेश कुमार राज्य के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त ज्ञानेश कुमार कर रहे हैं। बिहार में अगले 3 दिनों में चुनाव का ऐलान हो सकता है। इधर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने मांग की है कि 2 फेज में चुनाव कराए जाएं। क्योंकि ज्यादा फेज होने से मतदाताओं को परेशानी होती है, वहीं उम्मीदवार का ज्यादा पैसा खर्च होता है। बिहार बीजेपी ने चुनाव की घोषणा के 28 दिन बाद चुनाव कराने की मांग की है। इस बैठक के लिए आयोग ने राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों से बैठक में मौजूद रहने की अपील की थी। पत्र में साफ कहा गया है कि हर दल से अधिकतम 3 प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने की अनुमति होगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांग है कि पहले जितने भी अति पिछड़ा समाज वाले गांव हैं, वहां पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाए। दियारा, नदी, तालाब वाले क्षेत्र में घुड़सवार की व्यवस्था की जाए क्योंकि वहां पर बूथ लूटने की ज्यादा संभावना बनती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि जो वोटर पर्ची है। वह समय पर मतदाता को पहुंचाई जाए, लेकिन उसको पहचान का आधार नहीं बनाया जाए। वेबकास्टिंग वेब, वेब पोर्टल एसएमएस के जरिए मतदाता को अलर्ट किया जाए।
 
 कोयलांचल लाइव डेस्क