Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झरिया कोयलांचल में प्रशासन के आंखों के सामने डंके की चोट पर हो रही है बालू की तस्करी
 

10/22/2025 1:44:31 PM IST

1727
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary  .
 
Jhariya : राष्ट्रिय पटल पर झरिया कोयलांचल की सुनहरी इतिहास में यहां बालू की तस्करी की भी एक अलग पहचान रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह खेल कोई रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में प्रशासन के आंखों के सामने डंके की चोट पर होती है। प्रशासन को धत्ता बता झरिया के भौरा में यह खेल इन दिनों पूरे उफान पर है। नये थानेदार के स्वागत में बालू तस्करों ने आपस में तालमेल बैठा ली है। बताते चले कि भौरा के डुमरीघाट, जहाज टांड़ आदि जगहों से इन दिनों बालू तस्करी का खेल काफ़ी जोरो पर हैं। बालू माफियों में आपसी सामंजस्य नहीं होने के कारण कई दिनों तक यह व्यापार बंद रहा। किंतु एक बार फिर जोड़ापोखर एवं भौरा थाने में नये थानेदार के आते हीं फिर से तालमेल दिखने लगा हैं। एक बार फिर बालू माफिया सक्रिय हो गए है। आये दिन कई घाटों से दर्जनों ट्रैक्टर लगा ये लोग बालू का अवैध उत्खननन करते है। जिससे कि नदी पर दुष्प्रभाव सहित सरकार के राजस्व को भी क्षति पहुंचा रहे हैं। लेकिन इन्हें देखने एवं रोकने वाला कोई नहीं, इन बालू  माफियाओं द्वारा कई जगहों पर बस्तियों में अवैध रूप से बालू खनन कर अवैध भंडारण भी किया जा रहा है ताकि बाजार में ऊँचे दामों में बेचा जा सके। इस प्रकार प्रशासन की मौन चुप्पी मे बालू तस्करी का खेल । 
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट