Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चुनावी रंजिश पर मारपीट, पुलिस ने की मामले की जांच शुरू

11/10/2025 4:09:57 PM IST

56
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Munger : मुंगेर मे कासिम बाजार थाना क्षेत्र के छोटी संदलपुर में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। आरोप है कि अपराधी प्रवृत्ति के कन्हैया यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर संजय चौधरी के घर पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने संजय चौधरी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की तथा घर में तोड़फोड़ भी की। घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। संजय चौधरी का आरोप है कि कन्हैया यादव  पहले से ही अपराधी किस्म का व्यक्ति है वह हमेशा किसी न किसी मुद्दे को लेकर झगड़ा झंझट मारपीट करता रहता है। बीती रात उसने घर का दरवाजा तोड़ते हुए कहा “तुमने एक खास पार्टी के लिए चुनाव में काम क्यों किया” और इसी बात को लेकर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया है। कासिम बाजार थाना अध्यक्ष रूबी कांत कश्यप ने बताया कि आरोपी कन्हैया यादव अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल पीड़ित की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन प्राप्त होने पर विधि-सम्मत कारवाई की जाएगी।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट