Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अंधविश्वास का खौफनाक कांड, चार महिलाओं ने 16 दिन के मासूम भांजे की हत्या की

11/15/2025 11:48:51 AM IST

64
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
राजस्थान के जोधपुर में चार महिलाओं ने मिलकर अपने ही भांजे की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि उन्होंने अंधविश्वास के चलते इस घटना को अंजाम दिया. मृतक बच्चे के पिता यानी महिलाओं के जीजा ने बताया कि उनकी सालियों की शादी नहीं हो रही थी. ऐसे में उन्होंने अंधविश्वास के चलते उनके बेटे की बलि देने के नाम पर हत्या कर दी. उन्होंने पैरों से कुचलकर मासूम की हत्या कर दी। 
 
ये मामला एयरफोर्स थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां 4 मौसियों ने अपने 16 दिन के मासूम भांजे की क्रूरता से हत्या कर दी. 16 दिन के मासूम को पांव से कुचल कर मारने के आरोप लगे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. जोधपुर के पांच बत्ती इलाके में स्थित नेहरू कॉलोनी से वीडियो भी सामने आया है। 
 
शादी नहीं होने पर दी बच्चे की बलि!
वीडियो में एक महिला एक मासूम को लेकर बैठी हुई है और कुछ उच्चारण कर रही है. उसके आसपास और भी कुछ महिलाएं बैठी हुई हैं और वह भी कुछ बोल रही हैं. वीडियो देखने पर ऐसा लगता है कि मानों महिला कुछ तांत्रिक क्रिया कर रही है. 16 दिन के मृतक मासूम के पिता ने कहा कि उसकी सालियों की शादी नहीं हो रही थी और इसी के चलते उन्होंने उसके मासूम बेटे को पांव से कुचल कर मार दिया.
 
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके मासूम बेटे के हत्यारे को सख्त से सख्त सजा मिले. मासूम के पिता ने शक जताते हुए कहा कि उनकी सालियों ने उनके बेटे की हत्या बलि चढ़ाने के नाम पर की है. मृतक के पिता ने ये भी कहा कि पहले उनकी सालियों ने बच्चे की हत्या कर दी और फिर कानून से बचने के लिए इस तरह का वीडियो बनाया. अब जोधपुर की एयरपोर्ट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
 
कोयलांचल लाइव डेस्क