Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या,पुलिस छापेमारी में जुटी

11/21/2025 11:41:59 AM IST

83
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur :कदमा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने तौकीर उर्फ़ गोरा की गोली मारकर हत्या कर दिया,सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुटी। कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2, क्रॉस रोड नंबर-6 मे गुरुवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक सवार हमलावरों ने तौकीर उर्फ़ गोरा को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। देखते ही देखते तौकीर ज़मीन पर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।...घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और घायल तौकीर को निजी वाहन से टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया। उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस और सिटी एसपी मौके पर पहुँचे और मामले की जाँच में जुटी, और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि फायरिंग करने वाले हमलावरों की पहचान की जा सके। घटना के बाद शास्त्रीनगर इलाके में दहशत का माहौल है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा कि मामले की जांच चल रही है,अपराधियों के खिलाफ धर पकड़ के लिए छापेमारी भी चल रही है।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट