Date: 13/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सांसद खेल महोत्सव का आयोजन, गिरिडीह सांसद और बाघमारा विधायक ने किया उद्घाटन 
 

12/14/2025 2:51:27 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara: बाघमारा पोलो ग्राउंड में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव 14 नवम्बर से 23 नम्बर तक आयोजित किया जायेगा।गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी खेल महोत्सव कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे।गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो सहित बाघमारा प्रखण्ड प्रमुख गीता देवी ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यकर्ताओ ने सांसद विधायक सहित अन्य को शॉल बुके देकर सम्मानित किया। वही सांसद व विधायक ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।सांसद व विधायक खिलाड़ियों के मनोबल को बढाने को लेकर बारी बारी से गोलकीपर बनकर फुटबॉल गेम का खिलाड़ी के रूप में हिस्सा बने। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सांसद खेल महोत्सव को लेकर खेलो इंडिया फिट इंडिया का सोच है।सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से गाँव गाँव के खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है।जिससे उन खिलाड़ियों के खेल प्रतिभा को सामने लाया जा सके।खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को फिट रखना,संगठित करना, राष्ट्र के प्रति समर्पित करना यह प्रधानमंत्री का उद्देश्य है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए बाघमारा से काशीनाथ की रिपोर्ट