Date: 29/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शराब माफियाओ को पकड़ने गई पुलिस पर हुआ हमला, एसपी ने किया बड़ा खुलासा 
 

12/28/2025 1:30:44 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: मुंगेर के नया राम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटाम गांव में शराब माफियाओं को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले के मामले में मुंगेर एसपी ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में आई है। एसपी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी मुफस्सिल थाना की क्यूआरटी टीम के सदस्य थे, जो बिना स्थानीय थाना को सूचना दिए सिविल ड्रेस में छापेमारी करने पहुंचे थे। इस प्रकरण में एक सिपाही सहित कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई है। मुंगेर एसपी ने प्रेस कर जानकारी देते हुए कहा कि शराब तस्करी की सूचना पर मुफस्सिल थाना की क्यूआरटी टीम सिविल ड्रेस में पटाम गांव पहुंची थी। स्थानीय थाना को बिना सूचित किए की गई यह कार्रवाई नियमों के विरुद्ध थी। इसी दौरान पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और उसकी बाइक को भी क्षति पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं जांच के दौरान क्यूआरटी टीम के आचरण को संदिग्ध पाया गया। इस मामले में सिपाही सुरेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी के अनुसार, उसके मोबाइल फोन में कई संदिग्ध तथ्य मिले हैं। जांच में सामने आया है कि सिपाही को एक ‘स्पाई’ का फोन आया था, जिसके बाद वह अन्य सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचा, शराब तस्करों को पकड़कर वीडियो बनाया और कथित रूप से उगाही के उद्देश्य से दबाव बनाया गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और मारपीट की घटना हुई। फिलहाल इस मामले में एक सिपाही सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य संबंधित पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच जारी है। एसपी ने साफ किया है कि दोषी पाए जाने पर सभी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट