Date: 29/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बालू माफियाओं का दुस्साहस,अवैध खनन रोकने पहुंचे रेंजर पर जानलेवा हमला
 

12/28/2025 4:09:58 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
gaya  : - गया जिले  के बाराचट्टी में अवैध बालू खनन को लेकर माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। अब सरकारी अफसर भी उनके निशाने पर हैं। बाराचट्टी प्रखंड के भलुआ इलाके में रविवार तड़के वन विभाग के रेंजर अरविंद कुमार पर बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। पत्थरबाजी में रेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराचट्टी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, रेंजर अरविंद कुमार को भलुआ क्षेत्र में अवैध बालू खनन की सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए वे अपने विभागीय दल के साथ सुबह करीब पांच बजे इलाके में गश्त पर निकले थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर बालू लादकर जाते दिखा। रेंजर ने ट्रैक्टर को रुकवाया और चालक से पूछताछ शुरू की।इसी बीच अचानक 25 से 30 की संख्या में पहुंचे बालू माफियाओं ने घेराबंदी कर दी। देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई। एक बड़ा पत्थर रेंजर अरविंद कुमार के सिर पर जा लगा, जिससे वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। अफरातफरी के माहौल का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। टीम के अन्य कर्मियों ने किसी तरह रेंजर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और इलाज के लिए अस्पताल ले गए।घायल रेंजर अरविंद कुमार ने बताया कि पूरे मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने पर माफिया खुलेआम हमला कर रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है।इधर, बाराचट्टी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमरेंद्र किशोर ने बताया कि वन विभाग के रेंजर पर हमले की सूचना मिली है। पुलिस टीम मौके परपहुंचकर जांच कर रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। संदिग्धों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक थाने में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। घटना के बाद वन विभाग के कर्मियों में आक्रोश है। इलाके में अवैध बालू खनन को लेकर रोष है।
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट