Date: 29/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 दलमा हाथियों  की झुंड ने ग्रामीण को कुचला,हुई मौत ,वन विभाग ने मृतक के परिजनों को दी 50 हजार रुपये की सहायता राशि 
 

12/28/2025 4:09:58 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Saraikela :सरायकेला जिले के चांडिल वन क्षेत्र के अधीन कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में दलमा हाथियों  की झुंड ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला। हाथियों की झुण्ड को देख अब ग्रामीण की दहशत में जीने पर मजबूर है। क्षेत्र के लोगों में कोई सवाल उठाया रहे है की मानव संघर्ष होता रहे ओर वन विभाग  पटाखे और टॉर्च वितरण करकेआपने कर्तव्य से दूर रहते हे।यह घटना कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित लेटेमदा गांव के नतूनडीह टोला की है।घटना की सूचना मिलते ही चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी गांव पहुंचे ओर ग्रामीणों से जानकारी लिया । मृतक की पहचान 50 वर्षीय गौरांग महतो उर्फ बुका महतो के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गौरांग महतो आज सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच  अपने खलिहान में धान की पहरेदारी कर रहे थे। इसी दौरान जंगली हाथी ने अचानक उन पर हमला किया और कुचल डाला मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही तिरुलडीह थाना की पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं तत्काल अग्रिम तौर पर मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है।  इधर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में जंगली हाथियों की लगातार आवाजाही के बावजूद ठोस कदम और स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है।विगत छह वर्षों से ऊपर हो गया हाथी द्वारा कुचलने जाने की घटना देखने को मिलता है ।राज्य में हाथी वृद्धि बढ़ते देखा है।सेंचुरी से पलायन करके ईचागढ़ क्षेत्र में विचरण करते है ।यह एक सेफ  जौन माना जाता है ।यह क्षेत्र में हाथी का प्रज्जन केंद्र बन गया है ।
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट