Date: 29/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लापता युवक का शव कुएं से बरामद,लोगों ने किया सड़क जमकर कटा बवाल 

12/28/2025 4:09:58 PM IST

24
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara ;- आरा के  बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का लौहर गांव से करीब छह  दिनों  से लापता एक युवक का शव आज सुबह कुआं से बरामद किया गया। शव मिलने की खबर जैसे ही मृत बच्चे के परिजन और स्थानीय लोगों को मिली,उनके बीच खलबली मच गई.इधर मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने बच्चें की अपहरण कर निर्मम हत्या किए जाने का अंदेशा जाहिर करते हुए लौहर फरना गांव के समीप आरा- बड़हरा मुख्य सड़क पर आगजनी करते हुए  सड़क जाम कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।मृतक बड़का लौहर गांव निवासी रजनीकांत पांडेय का 10 वर्षीय पुत्र आदित्य पांडेय बताया जा रहा है.जो पिछले 22 तारीख को अपने घर से करीब 3 बजे से लापता था और आज 6 दिनों बाद उसका शव गांव के बधार के पास स्थित एक कुंए से बरामद किया गया है.मृत युवक दो भाईयों में सबसे बड़ा था.इधर सड़क जाम कर रहे लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे । वहीं संबंधित थाना की पुलिस जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया। 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट