Date: 31/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 बोरसी तापने के दौरान में दम घुटने से तीन लोगों की हुई मौत, कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी 

12/31/2025 1:08:13 PM IST

19
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gayaji :संपूर्ण देश भर में कड़ाके की ठंड और शीत लहर का प्रकोप परवान पर है। गया जी एक मात्र ऐसा शहर है जहां कर्क रेखा से गुजरने वाली यह गया जी शहर  में कड़ाके की ठंड श्मशान घाट पर लाश जलाने वालों की भीड़ लगी रहती है। यही हाल तप्ती लहर और भीषण गर्मी में गया जी का होता है। भीषण गर्मी के मौसम में 40-40 लोगों की मौत लहर और लू की वजह से हो जाती है। कर्क रेखा से गुजरने वाली यह शहर तपती गर्मी हो या कड़ाके की ठंड दोनों परिस्थितियों में परवन पर होता है। यही वजह है कि गयाजी में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड और जून के महीने में भीषण गर्मी की वजह से लोग कालकलवित हो जाते हैं। गया जी के वज़ीरगंज के एक गांव के महादलित टोला में बोरसी तापने के क्रम में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई। महादलित टोला की रहने वाली 60 वर्षीय मीना देवी अपने छ वर्षीय नथनी अंशी कुमारी और नाती 5 वर्षीय सुजीत कुमार एवं उनकी 35 वर्षीय काजल देवी पुत्री की बोरसी तपने के क्रम में जल गई जिसमें जिसमें पहले सुबह बेटी काजल देवी ने अपनी मां मीना देवी को उठे तो अमृत पाई गई। उसके पुत्र सुजीत और पुत्री आशिक कुमारी भी मृत्यु पड़ी थी यह हाल है गया जी के फतेहपुर प्रखंड के कुर्किहार महादल टोला का।
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट