Date: 31/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला पैर, प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिरा यात्री, RPF की तत्परता से बची जान

12/31/2025 1:08:13 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
गयाजी :  गया रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे यात्री का पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच खतरनाक गैप में जा गिरा। मौके पर तैनात आरपीएफ जवानों ने बिना देर किए साहस और सूझबूझ का परिचय दिया। कुछ ही पलों में यात्री को बाहर खींच लिया गया। इस वजह से उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि यात्री को सिर्फ मामूली चोटें आईं।
घटना  आज सुबह करीब 6:30 बजे की है। गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर RPF की QRT और बंदोबस्त ड्यूटी चल रही थी।उपनिरीक्षक जावेद इकबाल, प्रधान आरक्षी संजय कुमार राय, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी अनिल प्रसाद और आरक्षी निरंजन कुमार प्लेटफार्म पर गश्त और निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान गाड़ी संख्या 12987 अप सियालदा–अजमेर एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक पर आई। निर्धारित ठहराव के बाद ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हो गई।ट्रेन के खुलते ही एक यात्री सामान लेकर दौड़ते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने किनकोशिस करने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गया। यात्री का शरीर कमर तक नीचे गैप में फंस गया था। आसपास मौजूद रेल यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत हरकत में आए। बिना जान की परवाह किए जवानों ने यात्रियों की मदद से यात्री को खींचकर बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सही समय पर कार्रवाई नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।बचाए गए यात्री ने अपना नाम मिथलेश कुमार, उम्र 32 वर्ष, पिता रामजी प्रसाद बताया है। वह महादेव बिगहा, थाना शकुराबाद, जिला जहानाबाद के रहने वाले हैं। यात्री ने बताया कि वह सीनियर ALP (धनबाद) में पदस्थापित हैं। वह उक्त ट्रेन के कोच B2 की सीट संख्या 39 पर धनबाद से गया आए थे। उतरते समय उनका मोबाइल फोन सीट पर ही छूट गया था। मोबाइल लेने के लिए वह दोबारा चलती ट्रेन में चढ़ने लगे। हाथ में दस्ताना पहने होने के कारण सही पकड़ नहीं बन पाई और पैर फिसल गया।घटना के बाद यात्री ने आरपीएफ जवानों का आभार जताया। आरपीएफ ने ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी और अगले स्टेशन DOS को मोबाइल के संबंध में सूचना दी। सूचना पर मोबाइल को DOS में उतार लिया गया है और उसे गया स्टेशन भेजने का अनुरोध किया गया है।
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट