Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

VIP से बगावत कर सकलदेव बिंद ने थामा BJP का दामन

10/26/2025 11:44:55 AM IST

82
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Munger : मुंगेर के सोना, हथियार और कुत्ता तीनों के शौकीन VIP पार्टी के बागी नेता सकलदेव बिंद इस बार राजनीति में ऐसा ट्विस्ट ला दिए हैं । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंच से खुल्लमखुल्ला महागठबंधन के विरोध मोर्चा खोल दिया ।  जिस कारण महागठबंधन के माथे पर पसीना आ गया है और NDA के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।
 
 
For Blood Collection Call – 9263147030
                        विज्ञापन 
 
 दरअसल, तारापुर विधानसभा सीट से टिकट न मिलने का “गम” सकलदेव बिंद को इतना खाली गया कि उन्होंने पार्टी से “बाय-बाय VIP” कहकर सीधे “Welcome BJP” कर डाला । महागठबंधन से सिंबल न मिलने का दर्द लेकर, बिंद ने पार्टी को कह दिया अलविदा । अमित शाह के चुनावी मंच से कहा अब मैं खुद सिंबल नहीं, ‘सिग्नल’ दूंगा NDA को जीत का और फिर क्या था, अब बिंद समाज NDA के साथ, और बाकी सब अपने आप समझ लीजिए अब सवाल बड़ा है क्या बिंद का यह बगावती अंदाज़ तारापुर में महागठबंधन के लिए “बिंदास मुसीबत” बन जाएगा या फिर राजनीति के इस खेल में ये बिंद बन जाएंगे NDA की “गोल्डन जीत” का “सोने का बिंदु । सकलदेव बिंद ने मंच पर से खुल कर अपने दिल की बात की और कहा कि महागठबंधन इस चुनाव में 80 से 85 सीटों पर ही सिमट कर रह जाएगी और nda पुनः बहुमत में आ सरकार बनाएगी साथ ही बताया कि किस प्रकार उन्होंने ने vip पार्टी को सींचने का काम किया और कैसे vip पार्टी और महागठबंधन ने वादा कर उसके पीठ पे खंजर भौंकने का काम किया ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट