Date: 31/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 नववर्ष को लेकर पर्यटन स्थलों पर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम

12/31/2025 1:08:13 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जामताड़ा : जिले में नये साल के आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नववर्ष के मौके पर परिवार व मित्रों के साथ घर से बाहर जाकर भोजन का आनंद लेने और पिकनिक मनाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। जिले के लोग बड़ी संख्या में जंगल, पहाड़, नदी, डैम एवं अन्य पर्यटन स्थलों की ओर रुख करते हैं। पिकनिक मनाने वालों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल पर्वत बिहार, लाधना डैम, अजय नदी, बरकरार नदी पर रंग-रोगन, साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। साथ ही, विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना से बचा जा सके। इस संबंध में उपायुक्त रवि आनंद ने बताया कि नववर्ष के दौरान पर्यटन स्थलों पर आने वाले लोगों की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, ताकि पिकनिक मनाने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित तरीके से नववर्ष का आनंद लें।जिला प्रशासन की तैयारियों से साफ है कि जामताड़ा में नववर्ष का स्वागत शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में किया जाएगा।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट