Date: 13/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ऑपरेशन सतर्क: गया स्टेशन से 161.670 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
 

1/11/2026 1:53:50 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gaya : पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) पोस्ट गया ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान के दौरान 161.670 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की कुल कीमत 1,82,005 रुपये आंकी गई है। रेसुब पोस्ट गया के प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव एवं सीआईबी गया के निरीक्षक चन्दन कुमार के नेतृत्व में गया स्टेशन एवं स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान गया स्टेशन के दक्षिण छोर पर एकांत स्थान पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में चहलकदमी करते नजर आए। संदेह होने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान उनके पास चार बड़े झोले एवं पांच पीठ्ठू बैग मिले, जिनमें विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब भरी हुई थी। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विकाश कुमार (25 वर्ष) निवासी छोटकी डेल्हा, थाना डेल्हा तथा अजय कुमार (24 वर्ष) निवासी दुल्हीनगंज लेन बाटा मोड़, थाना कोतवाली, गया बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि शराब उत्तर प्रदेश से लाई गई थी।
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट