Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रभाकर और मनीष बने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, परिजनों में ख़ुशी 

12/9/2025 6:18:34 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gola: झारखण्ड चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में गोला प्रखण्ड अन्तर्गत पूरबडीह गांव के सुलेंद्र करमाली के पुत्र प्रभाकर करमाली और बंधन राम रविदास के पुत्र मनीष कुमार दास का सहायक प्रशाखा पदाधिकारी में चयन किया हुआ। परिणाम आते ही गांव सहित प्रखंड भर में खुशी माहौल हो गया। बधाई देने वालो की तांता लग गई। दोनों का प्राथमिक शिक्षण सरकारी विद्यालयों से पूरा किए हैं। दोनों ने शुरू से मेधावी छात्र रहे है जिसमें प्रभाकर करमाली ने 2003 में नेतरहाट आवासीय विद्यालय से 12 कक्षा तक पढ़ाई पूरी की ओर मनीष कुमार दास 2007 में 10 वीं परीक्षा गोला प्रखण्ड टॉपर रहे हैं। दोनों ने 12 वीं के बाद बी.आई.टी.सिंदरी धनबाद से बी.टेक की पढ़ाई पूरी की है। निरंतर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हुए अंतोगत्वा सीजीएल की परीक्षा में सफलता हासिल की। प्रभाकर पिता एक सामान्य किसान है, प्रभाकर करमाली ने बताया कि मेरे इस कामयाबी तक पहुंचाने में मेरे चाचा देवलाल करमाली जो वर्तमान में गढ़वा जिला के डंडई प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।वहीं मनीष कुमार दास ने बताया कि सफलता श्रेय माता– पिता सेवानिवृत शिक्षक बंधन राम रविदास सहित सभी गुरुओं को दिए। सफलता पर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी वर्ग ने बधाई दिए हैं।
 
कोयलांचल लाइव के लिए गोला से दिलीप करमाली की रिपोर्ट