Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

स्कूल की महिला टीचर बनी आतंकियों की  गोलियों का निशाना :  पुलिस ने की  इलाके की घेराबंदी
 
 

31-05-2022

7415
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जम्मू : जम्मू कश्मीर के कुलगाम हाई स्कूल, गोपालपोरा इलाके में एक महिला शिक्षिका पर आतंकियों ने फायरिंग कर एक बार फिर अपनी कायरतापूर्ण हरकत को अंजाम दिया है । हमले में टीचर को कई गोलियां लगीं । जिसके बाद  पुलिस ने  इलाके की घेराबंदी कर दी  है।जम्मू संभाग के जिला सांबा  की रहने वाली घायल टीचर ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके पहले 12 मई को एक कश्मीरी पंडित राहुल भट की भी आतंकियों द्वारा  उसके ऑफिस में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए  कहा, "यह बहुत दुख की बात है,  निहत्थे नागरिकों पर किए गए हालिया हमलों की  लंबी सूची में एक और टारगेट  कर की गयी   हत्या है जो निंदनीय है । 
शिक्षिका का नाम रजनी बताया जा रहा है जिनके पति का नाम राजकुमार है .पुलिस के अनुसार जघन्य आतंकी अपराधियों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी और उन्हें मार गिराया जायेगा .
-------------------------------------------
 
कोयलांचल लाइव डेस्क