Date: 05/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ का पर्यावरण-अनुकूल बनाने को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

15-06-2022

7398
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
बोकारो :  गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, कॉलेज  ऑफ़  इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी, बोकारो में कोलकाता की, सेंट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा पंजीकृत ई-वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी हुल्लाडेक रिसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड  द्वारा इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ का पर्यावरण-अनुकूल निपटान करने को लेकर  जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हुल्लाडेक प्रमुख ने वैज्ञानिक तथा पर्यावरण अनुकूल पद्धति से इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ के निपटान और  रिसाइक्लिंग करने के महत्व को उजागर किया। कार्यक्रम में  कॉलेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने  कंपनी प्रमुख  नंदन मल और  उनकी टीम का स्वागत और  डा. राजीव कांत ने हुल्लाडेक की टीम का सार्वजनिक परिचय कराया। वहीं मौके पर कंपनी प्रमुख  नंदन मल  ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डा. राजीव कांत , प्रो. रोहित वर्मा , अध्यक्ष  तरसेम सिंह  सचिव  सुरेंद्र पाल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे 
 
कोयलंचल लाइव डेस्क