Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ी ,महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार जानिए पूरी खबर 

23-06-2022

7370
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
मुंबई : महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच अब मुख्यमंत्री उद्धव और बागी विधायकों के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया है।   शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे कई अन्य बागी विधायकों के साथ असम की राजधानी गुवाहाटी में डेरा जमाए हुए हैं, यहां भारतीय जनता पार्टी का शासन है। विधायकों के बागी तेवर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की चिंता बढ़ा दी है। कल रात उन्होंने सीएम का सरकारी बंगला छोड़ दिया और अपने पुश्तैनी घर मातोश्री में शिफ्ट हो गए। राज्य की महा विकास अघाड़ी गठबंधन विधायकों को वापस लाने के लिए हर कोशिश कर रही है। अपने संबोधन के दौरान ठाकरे ने सीएम पद और शिवसेना प्रमुख की जिम्मेदारी छोड़ने की पेशकश की। उन्होंने शिंदे को सीएम बनने  तक का ऑफर दिया। वहीं बीजेपी इन बागी विधायकों पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क