Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जम्मू कश्मीर में भी कफ सीरप पीने से हो चुकी है 12 बच्चों की मौत, हिमाचल में बनी थी दवा

07-10-2022

7419
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जम्मू -कश्मीर : पश्चिमी अफ्रीकी में स्थित गांबिया देश में कफ सीरप पीने से बच्चों की मौत का कारण सिरप में डायथाइलीन ग्लाइकॉल की अधिक मात्रा पाया जाना सामने आया है। यह डायथाइलीन ग्लाइकॉल उधमपुर जिले की रामनगर तहसील में भी 2019-20 में कहर बरपा चुका है। उस समय कोल्ड बेस्ट पीसी सीरप पीने से 12 शिशुओं की मौत हो गई थी, जबकि छह बच्चे दिव्यांग हो गए।  जांच में पाया गया कि सभी बच्चों ने स्थानीय दवा विक्रेता से सामान्य खांसी-जुकाम के लिए कोल्ड बेस्ट पीसी कफ सीरप ली थी।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क