Date: 22/05/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पायलट बाबा पहुंचे सोमनाथ मंदिर

07-11-2022

7375
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

गुजरातःमहायोगी पायलट बाबा धाम स्थित सोमनाथ मंदिर में स्थापित देश के पहले स्फटिक शिवलिंग के उद्धघाटन के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में अब गजवा-ए-हिंद नहीं चलेगा। बल्कि पूरे विश्व में सिर्फ योग का जादू चलेगा। सर तन से जुदा का नारा देने वालों को ठीक करने के लिए सिर्फ मोदी और अमित शाह की जोड़ी हीं काफी है।पूर्वोत्तर ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह के दौरान देश विदेश से भारी संख्या में संत महात्मा भी शामिल हुए।महायोगी पायलट बाबा धाम सासाराम में बने सोमनाथ मंदिर उद्घाटन के पश्चात आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सोमनाथ मंदिर में स्थापित स्फटिक ज्योतिलिंग का दिव्य दर्शन किया।यहां देश विदेश से पहुंचे संत महात्मा व श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए गए तथा लोगों के लिए अटूट लंगर की व्यवस्था भी की गई। कोलयांचल लाइव से अमित कुमार कि रिपोर्ट