Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झारखंड सरकार के फैसले का विरोध करते हुए सड़क पर उतरे जैन समुदाय

02-01-2023

7451
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

मुंबई : झारखंड सरकार द्वारा 'श्री सम्मेद शिखरजी' को पर्यटन स्थल घोषित करने और गुजरात के पलिताना में उनके मंदिर में तोड़फोड़ के फैसले के खिलाफ जैन समुदाय के सदस्यों ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हजारो की संख्या में लोग सड़क पर उतरे औरझारखंड सरकार के फैसले के खिलाफ जैन समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। दरअसल, झारखंड सरकार द्वारा जैन दिगंबर श्वेतांबर समाज के पवित्र स्थल भगवान पारसनाथ पर्वत को पर्यटक स्थल घोषित किया गया है जिससे वहां पर होटल खुलेंगे। इसी बदलाव से जैन समाज नाराज है और विरोध के लिए सड़क पर उतर गया है।   जैन समाज के मुनियों ने कहा है कि जो भी हमारी मांगे हैं, उन्हें शांतिपूर्वक तरीके से रखें। ये नहीं भूलना चाहिए कि जैन समाज देश का सिर्फ एक प्रतिशत है, लेकिन वो देश का कुल 24 फीसदी टैक्स देता है।

 

कोयलांचल लाइव डेस्क