Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा वर्ल्डक्लास स्टेशन ,  508 रेल स्टेशनों का हुआ  शिलान्यास
 

06-08-2023 18:36:40 IST

7420
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
आसनसोल :- रविवार के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 508 रेल स्टेशनों का मॉर्डनाइजेशन कार्य का शिलान्यास किया प्रधानमंत्री ने कहा इन सभी स्टेशनों को आधुनिक एवं विदेश तकनीक के साथ-साथ एयरपोर्ट में जो सुविधाएं मिलती हैं उन सुविधाओं से लैस  किए जाएंगे अर्थात वर्ल्ड क्लास के मायने के अनुसार यह रेल स्टेशन तैयार होंगे इसी के तहत  पश्चिम बंगाल आसनसोल रेल डिवीजन में विभिन्न जगहों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया इस कार्यक्रम में आसनसोल रेल स्टेशन में आसनसोल रेल डिवीजन के रेलवे मैनेजर चेतना नंद सिंह आसनसोल दक्षिणी की विधायिका तथा बीजेपी नेत्री अग्निमित्र पौल बीजेपी नेता शंकर चौधरी कुल्टी विधायक अजय पोद्दार के साथ अन्य गणमान्य व्यवसायिक संगठन व्यवसाय से जुड़े लोक एवं विशिष्ट गण उपस्थित थे , इस कार्यक्रम के बारे में डीआरएम चेतना नंद सिंह ने कहा कि योजना के लिए 431 करोड रुपए सरकार ने धारज किए हैं यह रुपए आसनसोल रेल डिवीजन एवं आसनसोल रेल स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर वर्ल्डक्लास स्टेशन तैयार करने के लिए दिए गए हैं और हम लोगों ने इसका कार्य की शुरुआत आज से ही शुरु कर दी है यहां पर जो एक एयरपोर्ट पर सुविधा आम यात्रियों को मिलती हैं वही सुविधा अब आसनसोल रेल स्टेशन में यात्रियों को मिलेगी अर्थात एक ही जगह में सारी ही सुविधाएं प्राप्त होंगी और यह प्रोजेक्ट 2026 से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क