Date: 01/06/2024 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ग़दर ने मचाया ग़दर,400 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार 

25-08-2023 14:54:32 IST

124
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
EDITED BY :- ARCHANA SHARMA 
मुंबई :-सनी देओल की फिल्म गदर 2 को रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो गए हैं. दो हफ्तों में फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अभी भी गदर 2 फैंस के दिलों में बसी हुई है. गदर 2 की कमाई में अब गिरावट शुरू हो गई है. फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है जिसकी वजह से इसका 450 करोड़ के क्लब में में एंट्री करना भी मुश्किल हो गया है. वीकेंड पर गदर 2 के कलेक्शन में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन शुक्रवार को रिलीज हुई ड्रीम गर्ल 2 ने इसे उड़ा दिया है.आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसके कलेक्शन का असर अभी से गदर 2 पर दिखना शुरू हो गया है. गदर 2 का पंद्रहवे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि वीकेंड पर गदर 2 का बुरा हाल होने वाला है.
गदर 2 ने 15वें दिन किया इतना कलेक्शन
गदर 2 ने चौदहवे दिन 8.40 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये कलेक्शन पंद्रहवे दिन और गिर गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने 15वें दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 425.10 करोड़ हो गया है.
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क