Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय ने  68 वां स्थापना दिवस मनाया 
 
 

13-09-2023 15:18:20 IST

7377
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद : एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय ने  68 वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं कॉलेज की प्राचार्या शर्मिला रानी ने दीप प्रज्वलित कर तथा स्व.बिनोद बिहारी महतो एवं कॉलेज के संस्थापक  की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की वहीं कॉलेज की छात्राओं के द्वारा नृत्य संगीत की प्रस्तुति में आदिवासी पारंपरिक नृत्य, वेशभूषा, आभूषण व संस्कृति की झलक दिखी.कॉलेज की प्राचार्या शर्मिला रानी ने बताया कि जनजातीय संस्कृति और परंपरा थीम पर आधारित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के लोगों में जल-जंगल और जमीन को बचाने का संदेश देना था.झारखण्ड की यह अपनी संस्कृति व पहचान है। जंगलों में रहने वाले लोग अपनी भाषा शैलियों में गीत गाते हैं। हमारी पूरी मंशा है कि लोक परंपरा तथा स्थानीय त्योहारों को जीवित रखे व परंपरा को कभी न भूले।
 
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से दीपक की रिपोर्ट