Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने जयंती पर साहब डा. भीमराव आंबेडकर को किया याद 

4/15/2025 6:50:28 PM IST

60
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : कोला कुसमा, बलियापुर रोड स्थित जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार को धूम धाम से मनाई गई। मौक़े पर जेपी ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस एवं जेपी हॉस्पिटल केअध्यक्ष प्रदीप मंडल ने कहा बाबा साहब का मानना  था की शिक्षा हर किसी को मिलनी चाहिए,चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या समाज से आता हो।उन्होंने भेदभाव को चुनौती दी और शिक्षा को अपना हथियार बनाया और न केवल खुद आगे बढे,बल्कि पूरे दलित समुदाय को शिक्षा दी। उन्होंने देश को संविधान देकर एकता, समानता और समरसता का संदेश दिया।उनके बताये रास्ते पर चलकर ही हम देश की अखंडता और एकता की रक्षा कर सकते हैं जे पी इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल ने कहा बाबा साहब अंबेडकर कहते थे शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। वे भारत रत्न से सम्मानित महान विभूतियां में से थे। यह उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन है। बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर जेपी इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष प्रदीप मंडल, प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल, कॉलेज की डायरेक्टर डॉक्टर किमी मंडल, नर्सिंग विभाग की  प्राचार्या शोभना  भट्टाचार्य, फार्मेसी विभाग की  प्राचार्या नीलम सिंह समेत कॉलेज के सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने बाबा को नमन किया।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क