Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

घर में घुसकर सांढ़ की उत्पात की सांढ़ की रोचक किस्सा 
 

4/16/2025 4:27:04 PM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : जमशेदपुर सम्भवतः में पहली बार खुले घर में प्रवेश कर एक सांढ़ की उत्पात का रोचक किस्सा प्रकाश में आया है। किस्सा कुछ इस प्रकार है कि सुंदरी नॉर्थ वाला बस्ती सोनारी में दो सांढ़  की लड़ाई में एक सांढ़ ने खुली गेट पाकर सीधे तीसरी मंजिल तक चढ़ गया । और जमकर मचाया उत्पात मचाया वह अपनी पूरी ताकत के साथ तहलका मचाता नजर आया। उसकी इस हरकत से सभी स्तब्ध हो तमाशाबीन बने रहें। कहा जाता है  कि सांढ़ बेहद ही मनमौजी जानवर होता है। वह किसी के घर में घुसने से जरा-भी गुरेज नहीं करता है। यही कारण है जहां एक घर में सांढ़ घुस आया है। न सिर्फ सांड घर में घुसा हुआ है, बल्कि वह वहां पर उत्पात मचाता भी नजर आ रहा है। सांढ़ को इस प्रकार घर में घुसा देख वहां रहने धीरे-धीरे तमाशा देखने के लिए लोग भी इकट्ठा हो जाते हैं। लेकिन मजाल है कि कोई उस सांढ़ को टच भी कर सके। उसे क्रेन के जरिये उतरा गया  कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड कर रहा लोग आपस में खूब बातें करते नजर आते हैं। लेकिन घर में घुसे सांढ़ को निकाल पाने में वह सफल होते नहीं दिखते हैं। अंत में  सांढ़ को रेस्क्यू किया जा चुका है। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट