Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीसीसीएल सीएमडी के आवास में गणेश पूजाकी धूम,तेलीपारा में भक्तों ने गणेश जी को चढ़ाई 51 किलो  की  लड्डू

19-09-2023 17:05:57 IST

7380
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद :– कोयलांचल में प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा की धूम है। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भक्त भक्ति माहौल में भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर रहे है। सिद्धिविनायक गणेश जी की प्रतिमा पूजा पंडालों और आवास में स्थापित की गई है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी  सिमलडीह तेलीपाड़ा  में भक्तों के द्वारा गणेश जी को 51 किलो के लड्डू चढ़ाया गया है, जहां मिले का भी आयोजन किया गया है। बीसीसीएल सीएमडी के आवास में भी पूरे भक्ति भाव श्रद्धा के साथ गणेश पूजा मनाया गया जहां बीसीसीएल कर्मचारी पदाधिकारी के अलावा शहर के गण्यमन्य लोग भी उपस्थित थे। बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा गणेश जी सिद्धिविनायक है और उनके आशीर्वाद से ही हम लोग किसी भी कार्य में सफल होते हैं ,धनबाद एवं बीसीसीएल पर उनकी कृपा बने रहे यही हम लोग मनोकामना करते हैं।
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट