Date: 24/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन,जय मां काली क्लब बने विजेता 

21-09-2023 10:59:07 IST

7379
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
झरिया : - झरिया के जयरामपुर कोलियरी स्थित भैंस मोड़ मैदान में वार्ड  48 में आयोजित चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में  बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  रागिनी सिंह उपस्थित हुई जहा महिला सदस्यों ने रागिनी  सिंह को माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया वही फाइनल मुकाबले में  शिव शक्ति क्लब एवं जय मां काली क्लब के बीच मुकाबले में जय मां काली क्लब ने जीत हासिल की वही  रागिनी सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच ट्रॉफी एवं मेडल देकर  उन्हे  शुभकामनाएं दी।इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने कमिटी के लोग जुटे रहें 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शीभम पांडे की रिपोर्ट