Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 बाघमारा में करम पर्व की धूम 

25-09-2023 13:59:20 IST

7380
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

बहनों ने भाइयों की लंबी आयु के लिए रखा उपवास

बाघमारा: बाघमारा प्रखंड के विभिन्न गांवों में करम पर्व 25 सितंबर को पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। यह झारखंड का विशिष्ट त्योहार है। इस अवसर पर बहनें उपवास रख आदिवासी तरीके से पूजा-अर्चना करती है तथा अपने भाइयों की लंबी आयु की कामना करती है. बहनों ने काशी फुटले बेलौन्धर हो कि भादो रे मासे, मत छोड़िया हो बहिनी करमा बरतिया समेत अन्य लोकगीत गाकर घंटों नृत्य किया।