Dhanbad : एक ओर जहां दुर्गा पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है, वहीं मेले को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए जिला परिषद् मैदान में डिज्नीलैंड मेला का आयोजन किया गया है. मेला का उद्घाटन 2 अक्टूबर को पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और जिला परिषद् अध्यक्ष शारदा देवी ने नारियल फोड़ और दीप प्रज्वलित कर किया. मेला आयोजक रंजीत साह ने बताया कि मेले विभिन्न राज्यों के 50 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं. इन स्टॉलों में विभिन्न राज्यों के उत्पाद बिक रहे हैं. मेला में बच्चों के मनोरंजन का साधन भी उपलब्ध है.
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए तापस गोस्वामी की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़