Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दिल्ली की हवा ख़राब,केजरीवाल सरकार ने शुरू किया नया अभियान 

26-10-2023 13:35:41 IST

7435
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में प्रदुषण की स्तिथि लगातार ख़राब  हो रही है।  आज सुबह के वक्त दिल्ली के कई इलाको में धुंध छाई रही। और विसिब्लिटी कमदर्ज की गई। इस बीच वाहन प्रदुषण को नियंत्रण करने के लिए केजरीवाल सरकार आज यानी 26 अक्टूबर को आईटीओ चौराहे से 'रेड लाइट ऑन-गाडी ऑफ़ अभियान' शुरुआत कर रही है }यह अभियान इस बार दिल्ली की जनता की भागीदारी द्वारा चलाया जायेगा। एयर क्वालिटी मापने वाली एजेंसी,SAFAR के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 256 दर्ज किया गया, जो कल इसी समय 190 था।  वही नोएडा में ये 269 दर्ज किया गया। यहाँ कल 211 एक्यूआई मापा गया था। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क