Jainamore : जरीडीह प्रखंड के गांगजोरी गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर पांच दिवसीय मेला का आयोयन किया गया है. मेला का आयोजक श्रीश्री सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी है. मेला के दूसरे दिन पंचायत की मुखिया अंजू देवी समेत गांव के सैकड़ों लोगों ने मां सरस्वती की आरती की. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. मेला में आस पास के गांवों से लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मौके पर मुखिया अंजू देवी ने पूजा कमेटी को मेला का आयोजन करने के लिए बधाई दी. इस अवसर पर संध्या देवी, पूनम कुमारी, पूर्णिमा देवी, भवानी देवी, सरिता देवी, सरला देवी, चंपा देवी समेत सैकड़ों महिलाएं व युवतियां उपस्थित थीं.
जैनामोड़ से कोयलांचल लाइव के लिए कृष्णा दत्ता की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़