Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज निर्माणाधीन डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निरीक्षण कियाऔर बारीकों से हर चीजों के बारे में जानकारी ली. पूरे परिसर का भ्रमण कर उन्होंने भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को निर्माण कार्य में तेजी लाने क निर्देश दिए. कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. मुख्यमंत्री के समक्ष साइंस सिटी के निर्माण कार्य और व्यवस्थाओं से संबंधित एक लघु फिल्म के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दी गई.
मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह साइंस सिटी विश्वस्तरीय होगा. इसके निर्माण को लेकर कई विशेषज्ञों से राय ली गई. बनकर तैयार होने के बाद यह अपने आप में अद्वितीय होगा. परिसर में तालाब का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिससे जल संग्रहण में सुविधा होगी. यहां पौधरोपण कर ग्रीन एरिया डेवलप किया जा रहा है, जिससे यह परिसर सुंदर और आकर्षक दिखेगा.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने सैदपुर नाले पर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. मौके पर पूर्व मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़