Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अचानक बीच सड़क पर नाचने लगे छात्र,ये है वजह?

18-02-2024 14:23:33 IST

7382
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल, टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से, विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाला एक समावेशी और विविध कार्यक्रम सहित, रोमांचकारी जैमस्ट्रीट का आयोजन कदमा मेन रोड पर दिखा। जहा इस बार मुख्य आकर्षण सरकार की योर से मतदान जागरूकता शिविर के रूप में दिखा,जो लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से लगाया गया था। जहा जैमस्ट्रीट में भागीदारी लेने वाले सभी लोगो के लिए मनोरंजन का खयाल रखा गया जहा पूरे परिवार के लोग एक साथ एक स्थान पर पूरा मनोरंजन कर सकते है । वही आम लोगो ने इसको खूब सराहा वही टाटा स्टील इसे भरपूर मनोरंजन का स्थान बताते हुए कहा की यह शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है । 
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से मो अकबर की रिपोर्ट