Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फ्लाइट में अपनी सीट छोड़ नीतीश के बगल में बैठे तेजस्वी,तस्वीर देख,गुनगुनाने लगे लोग छोड़ेंगे न तेरा साथ ओ साथी...

6/5/2024 2:44:18 PM IST

7438
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
दिल्ली : कल लोकसभा चुनाव के परिणाम आते ही,सरकार बनाने को लेकर ज़मीन से लेकर आसमान तक कसरत तेज़ हो गई है। कसरत करने दो चाचा भतीजा का वायरल वीडियो गवाह बनी है। तस्वीर में पहली तो एक ही फ्लाइट में चाचा आगे वाली सीट पर थे, और भतीजा पीछे वाली सीट पर बैठ थे। फ्लाइट ने उड़ान भरी भतीजे को लगा की नज़रे ओझल हुई, रहा नहीं गया भतीजा से और अपनी सीट छोड़ कर चाचा के बगल में आ बैठे। आखिर बैठे भी क्यों नहीं चाचा तो चाचा ही ठहरे। अब इस वायरल फोटो को देख कर जहा भाजपा राजनितिक आकड़ा फिट कर रही है, वही कांग्रेस बल्ले-बल्ले के मूड में है। तस्वीर को देख कर भाजपा में घबराहट सी महसूस होनी लगी है। और पब्लिक भी इस तस्वीर को देख कर उहा पोह में है। खैर आगे अब क्या गोटी बैठता है ये तो चाचा नीतीश ही बताएँगे। जिस तरह से उन्होंने रातो रात बिहार में सत्ता पलट दी थी ,ऐसे में रिजल्ट के बाद क्या फिर से नया खेला होबे?
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क