Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गृह,रक्षा,वित्त और विदेश मंत्रालय बीजेपी  रखेगी अपने पास,नरेंद्र मोदी पीएम पद की शाम 7:15लेंगे शपथ

6/9/2024 12:38:42 PM IST

7374
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Delhi :गृह,रक्षा,वित्त और विदेश यानी CCA वाले अहम मंत्रालय बीजेपी अपने पास रखेगी । आज लोकतंत्र के महापर्व का ख़ास दिन है क्योंकि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है । जवाहरलाल नेहरू के बाद हैट्रिक बनाने वाले वो दूसरे प्रधानमंत्री बन जाएँगे । शाम 7:15बजे मोदी 3.0का शपथ ग्रहण आयोजित होना है ।जिसके कई विदेशी मेहमान भी शामिल है ।इसी बीच नए संभावित मंत्रियों को शपथ लेने के लिए फ़ोन जाने लगे है ।सुरक्षा संबंधी कैबिनेट  समिति (CCS) में शामिल चार मंत्रालयों - गृह,रक्षा,वित्त और विदेश जैसे अहम मंत्रालय सहयोगी दलों को भी दिया जाएगा ।सूत्रों के अनुसार, जो मंत्रालय बीजेपी अपने पास रखेगी, उनके गृह मंत्रालय,रक्षा मंत्रालय,वित्त मंत्रालय और विदेश मंत्रालय जैसे मंत्रालय अपने पास रखेगी । ये सभी ऐसे मंत्रालय है जो मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकाल के दौरान बीजेपी कि पास ही थे । जिन पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के पास अभी तक कॉल गया है, उनमे राजनाथ सिंह,पीयूष गोयल,अशिविनी वैष्णव, मनसुख मांडवीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी, जितेंद्र सिंह जैसे मंत्री शामिल है ।

 

कोयलांचल लाइव डेस्क