Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अज्ञात बीमारी से 8 की मौत स्वास्थ्य विभाग बेखबर,ग्रामीण मवेशी बेचकर करा रहे हैं इलाज

9/10/2024 5:24:58 PM IST

7454
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada : जामताड़ा के करमाटांड़ के नेंगराटांड़ पहाड़िया गांव में लगभग 8 लोगों की मौत हो गई है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन लोगों की मौत किस बीमारी के कारण हुई है। आज उपायुक्त कुमुद सहाय,स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने के लिए गांव पहुंची है। मृतकों में हकीम पुजहर, दुरिया पुहराइन, विवेक कुमार, सरिता पुहराइन, फूल कुमारी पुहराइन और जलेशर पुजहर शामिल हैं। गांव के लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग उन्हें बेहतर इलाज नहीं दे पा रहा है। गांव में स्वास्थ्य विभाग के लोग केवल दवा देकर चले जाते हैं। गांव में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग अभी भी बीमार पड़े हुए हैं। सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलने के बावजूद पहाड़िया समाज योजनाओं से वंचित हैं। कुछ लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है। वहीं अधिकतर लोगों के पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं। लोगों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड होने का भी कोई फायदा नहीं है। अपने मवेशियों को बेचकर निजी डॉक्टर से इलाज कराना पड़ रहा है। गांव में स्वच्छता के साथ-साथ जागरूकता की कमी भी देखी गई है। वहीं इस क्षेत्र के सारठ विधायक रणधीर सिंह भी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार जनों से मुलाकात किये। मौके पर उपायुक्त कुमुद सहाय ने बताया कि पांच लोगों की मरने की सूचना है। हमलोग यहां के लोगों को बेहतर इलाज के लिए प्रयासरत हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टरों की टीम गठीत की गई है। सारठ विधायक रणधीर सिंह ने सरकार पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के स्वास्थ्य विभाग लकवा ग्रसित है,जनता के लिए कुछ नही कर पा रही है। उन्होंने मृतक परिजनों को अपने वेतन से 15 से 25 हजार देने की घोषणा किया और सरकार से प्रत्येक मृतक परिवार को पांच लाख देने की मांग किया है।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट