Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रोटरी क्लब ऑफ धनबाद का त्रीदिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर शुरू, प्रथम दिन 35 दिव्यांगजनों का चयन 

9/20/2024 7:25:14 PM IST

7373
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित शुक्रवार को रोटरी जेरी पॉवेल जयपुर लिंब सेंटर, श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, रांची शाखा, धनबाद राउंड टेबल, इनर व्हील क्लब ऑफ धनबाद एवं कतरास तथा जैन समाज स्थानकवासी, बड़ा गुरुद्वारा , बैंक मोर के संयुक्त तत्वावधान में त्रीदिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के  प्रथम दिन 35 दिव्यांगजनों का चयन कर उनका  माप लिया गया एवं उनको रविवार को कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। शिविर को सफल बनाने में अभिषेक अग्रवाल,  कनव बाली,  राजेश परकेरिया,  राजीव गोयल,  संजीव बियोत्रा,  शिल्पा रस्तोगी,  पोलोमी सिंहा, रोहित पोद्दार, सुरेश अग्रवाल, अनूप गोयल एवं अन्य सदस्यगण का सराहनीय योगदान रहा । रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष राहुल व्यास ने  इस शिविर के बारे में जानकारी देते  हुए बताया कि हम सबका प्रयास समाज के सबसे पिछड़े एवं जरूरतमंद वर्ग के लिए एक वरदान साबित होगा और वो भी स्वतंत्र रूप से समाज की मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे। रोटरी जैरी पॉवेल जयपुर लिंब सेंटर के प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री विकास शर्मा जी ने सभी को जानकारी दी की विगत 16 वर्षों से रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित हमारा केंद्र दिव्यांग जनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध करवाती आ रही है।अब तक हमारे केंद्र के द्वारा लगभग 5000 दिव्यांगजनो को लाभान्वित किया गया है। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क