Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आदिवासी युवती हत्या कांड के विरोध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन

9/20/2024 7:25:14 PM IST

7432
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : गोविंदपुर आदिवासी युवती कांड के विरोध में शुक्रवार को भाजपा एसटी मोर्चा ने रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। भाजपा धनबाद महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में महिलाएं आज सुरक्षित नहीं है।आदिवासियों का हितैषी बताने वाली हेमंत सरकार में ही सबसे ज्यादा अत्याचार आदिवासियों महिलाओं के साथ हों रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण गोविंदपुर बरियो की घटना है।भाजयुमो महानगर अध्यक्ष नित्यानंद मंडल  ने कहा कि गोविंदपुर में आदिवासी युवती के साथ घटी घटना के बाद भी झारखण्ड सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अविलम्ब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून ने कहा कि ट्रायबल परिवार से आनेवाली युवती की हत्या हो जाती है और प्रशासन कान में तेल डालकर
 सोया हुआ है।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क