Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाढ़ की तबाही के साथ डेंगू का कहर 

9/26/2024 4:30:29 PM IST

7422
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर में एक और जहां बाढ़ की तबाही अभी कम भी नहीं हुआ की डेंगू का धमाका ने जिला प्रशासन सहित स्वास्थ विभाग को पुनः अलर्ट कर दिया। डेंगू का संक्रमण शहरी क्षेत्र में पूरी तरह फैल चुका है। सदर अस्पताल द्वारा जारी 09 मरीजों के एलिजा जांच रिपोर्ट में 05 मरीजों का रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव मिला। पांच नए मरीजों के साथ जिले में डेंगू कंफर्म मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। जबकि 60 से 70 संभावित मरीजों का इलाज भी सदर अस्पताल में किया जा चुका है । अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.रमण कुमार ने बताया कि एलिजा जांच में  05 मरीजों का रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव मिला है। जबकि बुधवार को डेंगू संभावित 04 नए मरीज एडमिट किया गया है। सभी का एनएस वन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव रहने तथा प्लेटलेट्स काउंट 45 हजार से कम रहने पर अस्पताल में भर्ती किया गया। सभी का एलिजा जांच के लिए सैंपल कलेक्शन कराने का आदेश दिया गया है। वही 02 मरीज की स्थिति में सुधार होने पर बुधवार को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। फिलहाल सदर अस्पताल में डेंगू के 13 मरीज इलाजरत हैं। जिनका डेंगू वार्ड में तथा 03 संभावित मरीज का उपचार महिला वार्ड में चल रहा है। उपाधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में इलाजरत डेंगू संक्रमित सभी मरीजों का उचित उपचार किया जा रहा है। जरूरतमंद मरीज को प्लेटलेट्स भी उपलब्ध कराया जा रहा है। डेंगू वार्ड में मरीजों की सुविधा के लिए पांच स्टैण्ड फैन के साथ सभी बेड पर मच्छरदानी का प्रबंध कराया गया है। संभावित मरीजों का एलिजा जांच अस्पताल द्वारा कराया जा रहा है। अगर स्थिति और गंभीर होगी तो 40 बेडो वाला वार्ड को तैयार करवा दिया गया है। जैसे ही मरीज बढ़ेंगे उसे शुरू करवा दिया जाएगा।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो इम्तियाज खान की रिपोर्ट