Date: 10/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

किडनी की बीमारी से ग्रसित कुदुस को दिलीप सिंह ने दी पांच हजार की आर्थिक मदद 

10/4/2024 1:47:31 PM IST

7428
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : टुंडी प्रखंड के कदैया ग्राम निवासी मोहम्मद कुदुस अंसारी किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं। भारतीय रेड क्रॉस समिति के संयुक्त सचिव सह युवा संघर्ष मोर्चा के  संयोजक दिलीप सिंह ने उन्हें आर्थिक मदद में पांच हजार का तत्काल मदद कि है तथा भविष्य में भी इस विपरीत परिस्थिति में इलाज के लिए यथाशक्ति खड़े होकर मदद करने का भरोसा दिया। मोहम्मद कुदुस अंसारी के पिता ने बताया कि तीन - चार महीने से उनका पुत्र कुदुस अंसारी बीमार है।
 
                                    विज्ञापन 
 
जांच करने पर पता चला की वह किडनी रोग से ग्रसित है। उन्होंने बताया वे पेशे से दैनिक मजदूर हैं और इस गंभीर बीमारी का इलाज कराने में पूरी तरह से असमर्थ हैं,इस कठिन वक्त में समाजसेवी दिलीप सिंह से मदद के लिए आग्रह किया। जिन्होंने फौरन एसएनएमएमसीएच  पहुंचकर तत्काल पांच हजार रुपए की सहायता राशि देकर आगे भी मदद करने का भरोसा दिया है. दिलीप सिंह ने कहा की गंभीर रूप से बीमार,असहाय, जरूरतमंदो की मदद करना ही मेरा प्रथम लक्ष्य है. मैं और मेरी पूरी टीम कुदूस अंसारी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं एवं इनके मदद के लिए आगे भी हर कदम साथ खडे हैं। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क