Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भारत विकास परिषद धनबाद का आईआईटी आइएसएम में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का जोरदार प्रदर्शन 

10/6/2024 8:49:50 PM IST

7379
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : भारत विकास परिषद, धनबाद मुख्य शाखा का राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता रविवार को आईआईटी आइएसएम धनबाद के जी जे एल टी हॉल में आयोजित की गई। इसमें धनबाद के विभिन्न सात स्कूलों ने भाग ली,कार्यक्रम की प्रस्तुति  बच्चों ने हिंदी एवं संस्कृत दोनों भाषाओं में पेश की।  इसमें भाग लेने वाले स्कूल थे - डी वाई पाटील इंटरनेशनल स्कूल, मांटफोर्ट अकैडमी स्कूल अमाघाटा, दिल्ली पब्लिक स्कूल जगजीवन नगर, जे के सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग, नवाडीह, धनबाद पब्लिक स्कूल हीराक ब्रांच,  राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर शास्त्री नगर एवं जी जी सी ई टी सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल। कार्यक्रम में बच्चों का जोरदार प्रदर्शन को दर्शकों ने काफी सराहा। कार्यक्रम में निर्णायक मंडली अनुभवी रहें जिन्होंने पूरी सजगता और सूक्ष्मता से अपनी  निर्णय ली। 
क्या रहा परिणाम : हिंदी में प्रथम स्थान राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद को मिला, द्वितीय जे के सिंहा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग को और तृतीय स्थान धनबाद पब्लिक स्कूल हीराक ब्रांच को मिला। संस्कृत में पहला स्थान जी जी सी ई टी सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल को मिला, दूसरा स्थान राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद को मिला एवं तीसरा स्थान डी वाई पाटील इंटरनेशनल स्कूल को मिला। दोनों भाषाओं हिंदी एवम संस्कृत गान के अंकों को मिलाकर प्रथम स्थान राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर को 
मिला।  
आगे प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता : इस कार्यक्रम में विजयी टीम आगे प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेने उड़ीसा जाएगी। यह जानकारी परिषदके अध्यक्ष सोमनाथ प्रुथी ने दी है। मौके पर अध्यक्ष सोमनाथ प्रूथी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं बच्चों को प्रतिभा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य  योगेंद्र तुलस्यान  ने भारत विकास परिषद के बारे में विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम में विशेष रूप से  आर एस एस क्षेत्रिय प्रचारक प्रमुख  अरुण झा,  आर एस एस के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख अनिल ठाकुर ने बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एवं अपने देश की संस्कृति के प्रति प्रेम के लिए  सराहना की। विशिष्ट अतिथि  प्रमोद पांडे , रजिस्ट्रार आई एस एम ने भी इसकी सराहना की। मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर धीरज कुमार ने इस प्रोग्राम की सफलता के लिए एवं आगे बच्चों के लिए आई एस एम में ऐसी प्रतियोगिताएं करने के लिए अपनी सहमति दी । निर्णायक मंडली में थे - जॉय शंकर ठाकुर,  लाबोनी दत्ता एवं श्याम बनर्जी थे जो कि इस गान प्रतियोगिता में पिछले कई वर्षों से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। मंच का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष किशन गोयल  एवं साधना सूद ने किया। पूरे कार्यक्रम सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष  पवित्र तुलस्यान एवं  दीपा तुलस्यान की देख रेख में संपन्न हुआ। संजय जैन ने बच्चों को अपना लक्ष्य पूरा करने के विषय में बताया। उपाध्यक्ष  सुदीप चक्रवर्ती, नवीन डालमिया  एवं आर के  सूद ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क