Date: 12/08/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 सिंदूर खेला के साथ दी गई मां दुर्गा को विदाई, ढोल-नगाड़ों पर खूब झूमी महिलाएं

10/12/2024 1:45:44 PM IST

7433
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jharia : 9 दिन तक मां दुर्गा की आराधना के बाद आज बंगाली महिलाओ के सिंदूर खेला के साथ, अगले साल जल्द आने की कामना के साथ मां को बिदाई दी गयी। झरिया के अमला पड़ा दुर्गा मंदिर में भी आज बंगला परंपरा के अनुसार महिलाएं 9वें अंतिम दिन महिलाएं मां दुर्गा को सिंदूर लगाने के बाद आपस में भी एक दूसरे को सिंदूर लगाई और खुशी - खुशी मां को बिदाई दी। चिन्हित लगती है जिसे सिंदूर खेला कहा जाता है फिर मां की विदाई की जाती है। इस दौरान दुर्गा मंदिर में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं सुबह छह बजे से ही जुटने लगी थी। मां की अराधना मंत्रो उच्चारण से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा था। पुरोहित के द्वारा घंटो मां की पूजा अर्चना किया गया जिसके बाद पुष्पांजलि हुई और फिर सिंदूर खेला में सैकड़ो महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगा कर मां की बिदाई  के साथ ही अपने पूरे परिवार और संसार की खुशहाली की कामना की।
 
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से अनिल पांडेय की रिपोर्ट